बेगुसराय, जुलाई 9 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ वोट बंदी को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को ट्रेड यूनियन के द्वारा जारी आम हड़ताल का असर चकिया थाना क्षेत्र में मिला जुला रहा। सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक चली हड़ताल के दौरान लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रेड यूनियन व महागठबंधन के कार्यकत्ताओं के द्वारा बुधवार की सुबह से ही एनटीपीसी बरौनी थर्मल बस स्टैंड स्थित एनएच सड़क तथा एनटीपीसी स्टेज दो के मुख्य द्वार को जाम कर जमकर नारेबाजी की। एनएच 31 सड़क जाम हो जाने की वजह से लोगों को पैदल ही सिर पर बैग आदि रख गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रहे थे। जाम के दौरान एम्बुलेंस व शव वाहन को अवागमन के दौरान कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा गया। थर्मल बस स्टैंड स्थित शक्र चौक पर बंद के दौरान राजद नेता राजीव...