वाराणसी, जुलाई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। किराया बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को बरेका परिसर के मार्केट बंद रहे। व्यापारियों ने बरेका प्रशासन से वृद्धि वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक बढ़ोतरी वापस नहीं होगा, तब तक वे किराया नहीं देंगे। व्यापारियों का कहना है कि बरेका प्रशासन ने किराये में छह गुना तक वृद्धि की है। बरेका व्यापार मण्डल की सचिव योगिता तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने व्यापारियों की व्यावहारिक कठिनाइयों को नजरअंदाज करते हुए यह बढ़ोतरी की है। बरेका व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह एवं महामंत्री अखिलेश पाठक ने बताया कि पूर्व में किराये में बढ़ोतरी को लेकर बनी कमेटी ने बिल में कई विसंगतियां गिनाई थीं। इसके बाद बरेका प्रशासन ने सुधार करके किराये में कमी करने की बात कही थी। लेकिन अब कमेटी के निर्णय को पलट दिया गया ह...