बलरामपुर, अप्रैल 25 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। डाकघर उतरौला में पांच वर्ष पहले से एटीएम मशीन लगाई गई थी लेकिन मात्र कुछ दिन चलने के बाद से बंद पड़ी है। मजबूरन बैनामा कराने वाले किसानों को एटीएम से पैसा निकालने के लिए डाकघर से दूर चौराहे पर दूसरे बैंकों के एटीएम पर जाना पड़ता है। डाकघर उतरौला में डाकघर के खातेदारों की सुविधा के लिए पांच वर्ष पहले एटीएम लगा दिया गया। डाकघर का एटीएम लगने पर रजिस्ट्री आफिस में जमीन का बैनामा कराने आए लोगों को एटीएम से पैसा निकालने में काफी सुविधा होने लगी लेकिन कुछ दिनों चलने के बाद विभाग ने एटीएम को बंद कर दिया। तब से डाकघर का एटीएम बंद पड़ा है। एटीएम का संचालन शुरू कराने के लिए उप डाकपाल उतरौला ने तमाम पत्र डाक अधीक्षक को भेजा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। डाकघर का एटीएम बंद होने से लोगों को दूसरे बैंक के एटीए...