आजमगढ़, अगस्त 3 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सठियांव सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अच्युतानंद राय और बीपीएम अलीम अख्तर ने शनिवार को क्षेत्र के मोहब्बतपुर, बम्हौर और महलिया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद मिले। उन्होंने तीनो स्थानों पर तैनात सीएचओ का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। टीम ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पहुंची। यहां पर ताला लटक हरा था। समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रियंका चौहान नदारद थीं। इसी ग्राम पंचायत के महलिया में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी ताला लटक रहा था। सीएचओ रागिनी सिंह अनुपस्थित थीं। ग्राम पंचायत बम्हौर में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी बंद था। सीएचओ पूजा यादव गायब मिलीं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अच्य...