गोंडा, मई 5 -- गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने सोमवार को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल की व्यवस्था से रुबरु हुए। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को सुधार करने के निर्देश दिए। सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचे प्रधानाचार्य ने सबसे पहले डाक्टरों की ओपीडी का जायजा लिया। इस दौरान डाक्टरों को समय से ओपीडी में बैठने और मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य ब्लडबैंक पहुंचे, वहां हाल ही में आईं कुछ नई मशीनों के संचालन के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सबसे खराब स्थिति एनआरसी की मिली। एनआरसी की एसी बंद पाई गई, जिसके लिए भी उन्होनें जिम्मेदारों को निर्देशित किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि अस्पताल आने वाले हर मरीजों का इलाज और ...