मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललूपुर में भोगांव रोड पर बंद मकान का चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर के नीचे और ऊपर रखी दो अलमारियों से 90 हजार की नकदी और 40 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घर के लोग रिश्तेदारी में गए थे। वापस आने पर घर के ताले टूटे देखे तो होश उड़ गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललूपुर निवासी अनुज राजपूत पुत्र स्व. हरीराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका घर भोगांव रोड पर बना है। वह अपने परिवार के साथ भांजे की मौत होने पर ग्राम बझेरा बुजुर्ग गए थे। 28 दिसंबर को शाम चार बजे वापस गांव आए तो मकान के ताले टूटे हुए थे। मकान के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी...