सहारनपुर, नवम्बर 7 -- बंद पड़े मकान से छत के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की कीमत का सामान चुरा लिया। शुक्रवार को मोहल्ला बंजारान निवासी शौकत अली ने तहरीर देकर बताया कि बिजलीघर के पास उनका एक मकान है, जो बंद पड़ा हुआ है। बीते पांच नवंबर को उक्त मकान से अज्ञात चोर छत के रास्ते मोमटी का दरवाजा तोड़कर घर मे घुस गए। चोरो ने एक टुल्लू पंप, पीतल व स्टील की धातु के बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उनको घटना के बारे में शुक्रवार को पता चला। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...