हापुड़, जनवरी 15 -- क्षेत्र के गांव जफरुद्दीन ने बताया कि उनके परिवार के भाईयों का परिवार दिल्ली गया हुआ था। घर पर उनके ताला लगा हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह को उनको फोन से सूचना मिली की मकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। पीड़ित ने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि चोर उनके घर से हजारों की नकदी और जेवर चोरी कर ले गए है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...