सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- अज्ञात चोरों ने शेखपुरा में बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शेखपुरा निवासी राव तबरेज पुत्र राव हाजी गफूर 21 दिसंबर को अपने मकान का ताला लगाकर परिवार सहित दिल्ली गया था। गुरुवार सुबह जब वह घर लौटा तो उसे मकान के ताले टूटे हुए मिले, टूटे ताले देख उसके होश उड़ गए। कमरे के अंदर रखी आलमारी से लाखों रुपए के जेवर गायब मिले। घटना की सूचना उसने पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज नरेंद्र भड़ाना का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...