वाराणसी, मई 18 -- लोहता, संवाद। बेदौली गांव में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर बाक्श, आलमारी से लाखों के आभूषण चोरी कर ली। केस दर्ज कर लोहता पुलिस छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। चंदौली के सत्यनारायण चौहान बेदौली में मकान बनाकर रहते हैं। 14 मई को परिवार के साथ किसी काम से गांव गए थे। 17 मई वापस आए तो देखा गेट और कमरे का ताला टूटा था। चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, झुमका, चांदी की पायल, कटोरी तथा 25 हजार रुपये उड़ा दिए थे। सत्यनारायण की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...