हापुड़, मई 26 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला परमेश्वर धाम में एक बंद पड़े मकानों को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर सेफ का ताला तोड़कर वहां रखे 2.60 लाख रुपये, लाखों के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह को परिजन के घर पहुंचने पर वारदात के बारे में जानकारी मिल सकी। पुलिस और फार्रेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। परिजन और मोहल्लेवासियों ने जल्द से जल्द वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एलएन रोड पर स्थित मोहल्ला परमेश्वर धाम में सुनील कुमार परिवार के साथ रहते हैं। मीनाक्षी रोड पर उनकी इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। सोमवार को उनकी भतीजी साक्षी की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इस कारण वह अपनी पत्नी पत्नी किरन, पुत्र आशू और दीपांशु के साथ मोहल्ला सुभ...