लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर- आई निवासी अजीत कुमार पाल ने बताया कि बीमार मां को देखने वह परिवार के साथ एक जुलाई को पैतृक गांव बस्ती जिले के मथौली गए थे। 7 जुलाई को जब वह वापस आए तो मकान के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल निकली थी और कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर जांच की तो अलमारी से 1.40 लाख की नगदी, जेवर सहित लाखों का माल चोरी हो गया था। इसके बाद अजीत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई है। चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...