शामली, मई 3 -- बंद मकान में चोरों ने दीवार फांदकर लाखों का कीमती सामान चोरी, कर फरार चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद मकान स्वामी ने सीसी फुटेज में पहचान कर दो चोरों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना भवन नगर के अस्पताल कॉलोनी में दीवार फांदकर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया । कॉलोनी निवासी सचिन पुत्र राम सिंह ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित गुरुवार की रात अपने मकान का ताला लगाकर डीजे बजाने एक कार्यक्रम में गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी मकान की दीवार फांदकर कमरे में रखे डीजे के कीमती एमप्लीफायर, बीस हाईस, चार बेस मिक्सर, क्रॉसवायर व कपड़े और कीमती कागज से भारी बैग को लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को सचिन ने ताला खोल कर देखा तो उसका कमरा खुला पड़ा था और वहां से सामान गायब था आसपास लगे सीसी कैमरा की फुटेज...