बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- ककोड़। झाझर चौकी के गांव खव्बाजपुर निवासी कृतपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि झाझर में उनका रेस्टोरेंट हैं। जिसमें काम करने वाले कारीगरों के लिए उन्होंने एसबीआई के पीछे किराये पर मकान ले रखा है। मंगलवार रात नौ बजे की करीब जब कारीगर काम निपटाकर अपने कमरे पर गये तो वहां कमरे के ताले टूटें मिलें। अंदर जाकर देखा तो वहां से 19700 रूपए की नकदी गायब मिली। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति जुआ खिलाता है। आशंका है कि घटना को अंजाम जुआरियों ने दिया हों। कोतवाली प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...