शाहजहांपुर, जून 6 -- कलान इलाके के निकुर्रा गांव में बंद मकन से नकदी समेत लाखों की चोरी की घटना सामने आई है।गांव के नरोत्तम वर्मा ने बताया कि बेटे के साथ दूसरे मकान में सो रहा था।जबकि गांव के अंदर दूसरा मकान है।मकान में ताला पड़ा है।गुरुवार की रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया।चोर घर में घुस गए।घटना की जानकारी सुबह हुई।मकान का ताला टूटा देखकर नरोत्तम को अनहोनी की आशंका हुई।घर अंदर पहुंचे तो बक्सों के ताले टूटे देखकर होश उड़ गए।नरोत्तम के मुताबिक दो लाख 60000 की नकदी आभूषण मांग बेंदा, कुंडल, बिछुआ, पायजेबरी, करधरी, खंडुआ चोर ले गए।पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...