सहारनपुर, जुलाई 14 -- देहरादून से रिश्तेदारी से वापस आए मोहल्ला अबुलमाली निवासी सलमान के बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली देवबंद में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है। सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हो गई। मोहल्ला अबुलमाली निवासी सलमान ने बताया कि वह परिवार के साथ देहरादून गया हुआ था। शनिवार को जब वह वापस घर आया तो उसके घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ था। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने घर में रखा उसका लैपटॉप, सोने की चेन सहित हजारों रुपये की नगदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सलमान ने बताया कि जब उसने सीसीटीवी कैमरे देखे तो दो चोर दिखाई दिए, जो कि छत के रास्तें घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर फरार हो गए। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है।...