लखनऊ, नवम्बर 4 -- सरोजनीनगर। थाना क्षेत्र में बंद मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने गहने और नगदी पार कर दी। पीड़िता ने पड़ोसी पर संदेह जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सरोजनीनगर के शमा विहार कॉलोनी निवासी आमना खातून ने बताया कि दो नवंबर की रात कमरे में ताला लगाकर वह 9 बजे परिवार के साथ मकान मालिक की बेटी की शादी में गई थी। जब वहां से रात करीब 11:30 बजे लौटीं तो दरवाजे का ताला टूटा था। अलमारी और लाकर खुले पड़े थे। घर से 22 सौ रुपये की नकदी और गहने गायब थे। जानकारी करने पर पता चला कि उसी मकान में नीचे रहने वाला युवक छत से उतरते हुए देखा गया था। पीड़ित महिला ने उस पर चोरी का संदेह जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...