लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में बंद पड़े मकान को निशाना बना कर चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये माल पार कर दिया। जानकारी होने पर गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साउथ सिटी निवासी एसके सरोज के मुताबिक वह बाहर थे। इसकी वजह से मकान में ताला लगा था। 20 अगस्त 2025 को उन्होंने मकान की सफाई करवाने के लिए अखिलेश कुमार गुप्ता को घर भेजा। वह घर पहुंचे तो ताले टूटे मिले। जांच की तो पता चला कि चोरों ने 9 वॉशरूम/टॉयलेट से जगुआर कंपनी की फिटिंग्स, मिक्सचर, लंग बॉडी बिब कॉक, शॉर्ट बॉडी बिब कॉक आदि करीब 2.5 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...