प्रयागराज, नवम्बर 5 -- चोरों ने अल्लापुर स्थित एक बंद मकान में चोरी कर ली। शिव नगर अल्लापुर निवासी अरुण कुमार सिंह की तहरीर के मुताबिक सोमवार सुबह वह अपने बड़े भाई डा.कैलाश नाथ सिंह के बाघंबरी हाउसिंग स्कीम स्थित मकान पर गए तो देखा कि मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई है। सीढ़ी के रास्ते ऊपर की मंजिल पर पहुंचे चोर ताला तोड़कर कमरे में रखा इंवर्टर और उसकी बैट्री चुरा ले गए हैं। चोरों ने सीसीटीवी का तार भी काट दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...