लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ। चिनहट थानाक्षेत्र के न्यू नंदी विहार सतरिक निवासी संतोष जायसवाल के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पड़ोसी के खिलाफ चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दो जनवरी को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। लौटकर आया तो घर के मेन गेट का ताला टूटा था। कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर 50 हजार नगदी समेत तीन लाख के गहने चुरा ले गए है। पार कर ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे एक शख्स पर संदेह है। घटना के बाद से वह गायब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...