बागेश्वर, जुलाई 6 -- तहसील के गोदियाधार गांव के तिलाड़ी तोक में शनिवार की शाम आठ बजे करीब एक बंद घर में आग लग गई। आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देखकर आसपास रह रहे लोग दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद विभाग मौके पर पहुंची। रात एक बजे आग पर काबू पाया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम ग्राम गोदिया धार तिलाड़ी निवासी गिरीश चंद्र जोशी पुत्र संपूर्णानंद जोशी के बंद मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मकान के अंदर से आ रही आग की लपटों को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दिनेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में फायर यूनिट रवाना हुई। घटनास्थल मुख्य सड़क से काफी दूर ...