रुडकी, सितम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति के बंद पड़े मकान में रविवार को देर रात को आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही घर का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। मकान मालिक का कहना है कि लगभग 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी आकाश शर्मा का मकान गांव के बीच में है। आकाश दो वर्ष से रुड़की में अपने दूसरे मकान में परिवार सहित रह रहा है। ग्राम प्रधान नीटू चौधरी और अन्य ग्रामवासियों ने बताया कि रविवार रात को लोगों ने आकाश के बंद मकान से धुंआ उठते देखा। कुछ ही देर में मकान से आग की लपटे निकलने लगी। मौके पर जमा लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही, मकान मालिक और दमकल विभाग को मामले की सू...