हरिद्वार, मई 7 -- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बंद मकान का ताला तोड कर लाखों के जेवरात व नगदी चोरी का खुलासा करते हुए ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने बंद मकान से चोरी सोने-चांदी के जेवरात और लाखों की नगदी बरामद की है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सराय ज्वालापुर निवासी अकरम ने पांच मई को कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात ने चार मई को उसके बंद मकान का ताला तोड़ कर घर में रखे लाखों की कीमत के जेवरात और करीब 3.29 लाख रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...