बदायूं, अगस्त 10 -- बदायूं। बंद मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की नई सराय पुलिस चौकी के पास का है। यहां शोभा देवी पत्नी स्वर्गीय नरेश चंद्र आर्य का मकान बंद था। शोभा देवी और उनकी बेटी बाजार गई थीं, जबकि उनके दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। इस बीच घर में अचानक आग की लपटें उठीं। लोगों ने मिलकर आग बुझा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। आग में लगभग एक सोफा, फ्रिज और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...