बदायूं, अक्टूबर 3 -- क्षेत्र के गांव जरसैनी में गुरुवार शाम एक बंद मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते मकान में लपटे उठने लगी। जिन्हें देखकर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा सामान आग में जलकर राख हो गया। गांव निवासी रोशन नाथ अपनी पत्नी दुलारो देवी और नाती अनुज के साथ 29 सितंबर को घर में ताला लगाकर अपनी बहन के घर सोरों गए थे। बंद मकान में गुरुवार की शाम अचानक से आग लग गई। मकान में आग की लपटे उठती देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने घटना की मकान स्वामी रोशन नाथ को दी। ग्रामीणों का कहना है मकान में रखा फ्रिज, चारपाई, अनाज समेत घरेलू सभी सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...