मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- कोतवाली क्षेत्र के लोधा कालोनी में बंद पड़े एक मकान में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया मकान पिछले कई दिनों से बंद था। अधेड़ हाईवे स्थित एक ढाबे पर मजदूरी करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। मंगलवार की देर शाम को लोधा कालोनी में रहने वाले लोगों को एक बंद पड़े मकान से कुछ बदबू आई तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मकान का गेट तोड़कर अन्दर घुसे तो हैरान रह गए। कमरे में करीब 55 वर्ष के एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जिसमें से बदबू आ रही थी। पुलिस ने आसपास रहने वालों लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मकान राजू नाम के व्यक्ति का जो वर्षों पूर्व करनाल चला गया है। जिस व्यक्ति का शव मिला है वह राजू के पास करीब 35 सालों ...