हापुड़, नवम्बर 10 -- चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए वहां से चार लैपटाॅप, एसी का सामान, नगदी और आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में फ्रीगंज रोड स्थित नितिन शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 2 नवंबर की सुबह को वह अपनी बेटियों को छोड़ने के लिए दिल्ली गए थे। वहां से वह लोग वृंदावन गए थे। सात नवंबर की रात को करीब 12 बजे वह वापस लौटे थे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बाहर वाले हिस्से में चोरों ने प्रवेश कर वहां रखे चार लैपटाॅप, एसी का सामान व सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर लिए। आसपास के लोगों से काफी जानकारी करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक द...