मैनपुरी, मई 10 -- अलमारी के ताले तोड़कर चोर ढाई लाख रुपये की नकदी और 7 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घटना के समय पीड़ित परिवार घर में ताला लगाकर दावत खाने गया था। रात 8 बजे से रात 11 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर पुलिस रात में ही पहुंच गई। घटना से इलाके में चोरों की दहशत फैल गई है। नगला पजाबा के जज कंपाउंड के सामने के निवासी शिवम कुमार पुत्र बनवारी लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 9 मई को वह परिवार के साथ रात में 8 बजे दावत खाने चला गया। जब 11 बजे वह वापस आया तो अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे के ताले तोड़ दिए और ढाई लाख रुपये की नकदी और 7 लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि म...