सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र की कमेला कॉलोनी की पीरवाली गली में बंद मकान की छत पर कन्या का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली मंडी क्षेत्र की कमेला स्थित पीरवाली गली में एक मकान काफी दिनों से बंद पड़ा है। उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने देखा कि बंद मकान की छत पर भ्रूण पड़ा था। उनके शोर मचाने पर कुछ ही देर में मौके पर कई लोग आ गए। उसी समय किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। देखते वाले कह रहे थे कि किसी ने मकान की छत फेंक दिया है या फिर किसी अविवाहित लड़की का गर्भपात हुआ होगा, जिससे भ्रूण को ज्यादा दूर नहीं ले सका सके और छत पर फेंककर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस सीस...