लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना 10 हजार रुपये नगद समेत लगभग तीन लाख के जेवरत पार कर दिए। तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर के मोहल्ला मुंन्नूगंज निवासी राम सेवक गुप्ता 26 फरवरी की शाम वह लखनऊ दवा लेने गए थे। उसी रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ कमरे में रखे 10 हजार रुपये नगद और तीन लाख रुपये के जेवरत उड़ा दिए। रामसेवक का कहना है कि जब वह 28 फरवरी की सुबह वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो नगदी समेत जेवरात गायब थे। रामसेवक गुप्ता बताते हैं कि उनके बच्चे दिल्ली में रह कर पढ़ाई करते हैं वह गोला में अकेले ही रहते हैं। तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...