फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा में एक बंद मकान को निशाना बनाते हुये चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नगदी पार कर ली। पुलिस ने सूचना पर जांच की और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। नरकसा मोहल्ले के महेंद्र सक्सेना जयपुर में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी पूनम 8 वर्षीय बेटी खुशी के साथ अपने पिता की मेला रामनगरिया में लगाई दुकान पर 20 जनवरी को चली गईं थीं। इस वजह से महेंद्र का मकान बंद था। मंगलवार को सुबह महेंद्र के पड़ोसी के परिजन ने फोन पर घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। इस पर पूनम घर पहुंची जहां घर का ताला टूटा पाया गया। कमरे के अंदर अलमारी और संदूक के ताले टूटे थे। पूनम के मुताबिक चोर नगदी के अलावा सोने और चांदी के जेवरात भी ले गये हैं। इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। स्थानीय लोगों ने पुलिस...