प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- कुंडा, संवाददाता। परिवार संग प्रयागराज गए युवक के बंद घर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे। घर में रखे नकदी, जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान समेट लिए। मंगलवार देरशाम परिवार घर लौटा तो घटना की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के फेरई मिश्रा का पुरवा शेरगढ़ गांव निवासी भूपेन्द्र मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा के बेटे प्रियांशु की शादी एक दिसंबर को थी। शादी के बाद पूरा परिवार प्रयागराज चला गया। भूपेन्द्र मिश्रा गांव आते जाते रहे। मंगलवार देर शाम जब वह घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ देख अवाक रह गए। भीतर पहुंचे तो घर में रखा 40 से 50 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात समेत अनेक कीमती सामान गायब रहे। पीड़ित ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची औ...