गोरखपुर, अप्रैल 27 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज नगर के गोलीगंज में मकान बंद कर परिवार समेत ससुराल चले जाने पर मकान मालिक फूलचंद यादव चार दिन पूर्व ससुराल शेरपुर चमराह गये थे। रविवार को सुबह जब मकान पर पहुंचे तो मेन दरवाजा तोड़ कर चोरों ने लगभग दस हजार रुपए नगदी पांच लाख का जेवर चोरों ने चुरा लिया है। इस मामले में पीड़ित फूलचंद यादव ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीपीगंज क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन गोलीगंज के निवासी फूलचंद यादव परिवार समेत ससुराल चार दिन पूर्व मकान बंद कर सास की तबीयत खराब होने की सूचना पर चले गए थे। रविवार को सुबह करीब दस बजे जब मकान पर पहुंचे तो देखा कि मेन दरवाजे का तोड़ कर चोरों ने मकान में घुस कर दो बहुओं के दो कमरे से आलमारी तोड़ कर दस हजार रुपये नगद ...