गाजीपुर, नवम्बर 24 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दूर स्थित मुख्य चौराहा निवासी एक शिक्षक के शादी में जाने के कारण बंद मकान का ताला तोड़कर रविवार की रात चोरों ने लाखों का आभूषण और नगदी पार कर दिया। परिजन जब घर आए तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद बगल के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर मुह पर कपड़ा बांधे दिख रहे हैं। सैदपुर पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर स्थित मुख्य चौराहा निवासी प्रह्लाद मोदनवाल ने बताया कि उनका बेटा आनंद मोदनवाल सरकारी शिक्षक है और बलिया में तैनात है। बेटा ड्यूटी पर होने के चलते बलिया में ही रहता है। कुछ दिनों पूर्व रिश्तेदारी में शादी होने के चलते वह भी अपनी पत्नी के साथ बिहार के सासाराम गए थे और घर मे...