कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सिधुआ स्थान से सोमवार को एक बंद पड़े मकान से पटाखों की खेप को जब्त किया है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लाख रुपये का पटाखा मकान से बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण वातावरण में संम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते सोमवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ स्थान से पुलिस ने तहसीलदार पडरौना अभिषेक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में अवैध रूप से एक मकान में भण्डारण कर रखा गया 20 काटून व 11 बोरी...