सहारनपुर, अगस्त 2 -- नागल। गुरुवार रात सीडकी पुलिस चौकी क्षेत्र के भलस्वा ईसापुर में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात व हजारों रुपये की नगदी चुरा ली। महिला सोनिया का कहना है कि वह परिवार के साथ पंजाब के लुधियाना में रहकर मजदूरी करती है। बीती रात उसकी पड़ोसन ने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारे मकान के सीढ़ियों की टीन उखाड़कर पड़ोसी दो युवक कमरे में घुसकर चोरी कर रहे हैं। कुछ देर बाद शोर शराबा होने पर वह दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। शुक्रवार सुबह घर आकर देखा तो चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर एक सोने का हार, चांदी की पाजेब व अलमारी में रखी करीब पांच हजार रुपये की नगदी चुरा ली है। उसने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...