प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला में परिवार सहित शादी में गए एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोर 60 हजार रुपये नकद के साथ ही जेवर समेट ले गए। पीड़ित लौटा तो घटना की जानकारी हुई। वह पड़ोस के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाने लगा तो उनके बीच मारपीट हो गई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चिलबिला में अंतू रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास रहने वाले मिथिलेश कुमार दुबे परिवार सहित रिश्तेदारी में शादी में अमरपुर गए थे। सोमवार दोपहर लौटने पर अपने घर का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर रखा सामान, जेवर और 60 हजार रुपये चोरी हो गए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाने लगे। इसे लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी। सूचना पर चिलबिला के साथ ही मकंद्रूगंज, ...