हापुड़, सितम्बर 24 -- सिंभावली। क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में एक घर में घुसे चोरों ने जेवर समेत नकदी चोरी कर ली। पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त राजेश शर्मा ने बताया कि वह गांव में ही रहते हैं। मंदिर के पास उनका दूसरा मकान है। जो बंद रहता है। पीडि़त ने बताया कि गांव में वह 20 सितंबर को अपने पुराने मकान में सोए हुए थे, तभी दूसरे मकान में ताला तोडकऱ घुसे चोरों ने पाजेब, गले का सेट समेत 15 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीडि़त ने बताया कि घर में सामान गायब देख होड़ गए। जिसके बाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...