सिद्धार्थ, जनवरी 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी नगर क्षेत्र के प्रतापनगर वार्ड में शनिवार की रात बंद मकान का कुंडी तोड़कर चोर लाखों का सामान उठा ले गए। मकान मालकिन बच्चे की छुट्टी होने पर घर में ताला लगाकर 30 दिसंबर को मायके डुमरियागंज चली गई थीं। चोरी की सूचना मिलने पर घर पहुंची मकान मालकिन रेखा श्रीवास्तव पत्नी स्व. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वह बेटे की छुट्टी होने पर 30 दिसंबर को घर में ताला लगाकर अपने मायके डुमरियागंज चली गई थी। रविवार सुबह चोरी होने की सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंची तो देखा कुंडी टूटी हुई है और बंद ताला फर्श पर पड़ा हुआ है। घर में अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक बोरी फूल का बर्तन, कुछ जेवर और चांदी का सिक्का चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी ग...