हापुड़, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र में सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस के लिए चुनौती भी बढ़ जाती है। ऐसी घटना की रोकथाम के लिए पुलिस अब बंद मकानों की निगरानी शुरू कर दी है। बता दें कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में पिछले एक माह में क्षेत्र में अलग अलग कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो गई है। इस प्रकार की घटना को लेकर पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है। ऐसे में चोरी की घटना की रोकथाम को लेकर पुलिस ने रात को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बंद पड़े मकानों की निगरानी शुरू हो गई है। पुलिस रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक हर घंटे में बंद मकानों की निगरानी करने पहुंच रही है, इसके अलावा आस पास के लोगों से जागरुक होने की अपील की जा रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को बंद पड़े मकानों की नि...