गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के गहने, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार एक महीने बाद वापस आया तब घटना का पता चला। मूलरूप से बिहार की रहने वाली बीना अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी में रहती है। उनका कहना है कि 24 अक्तूबर को वह परिवार के साथ बिहार गई थीं। 23 नवंबर को वह बिहार से वापस लौटीं। बीना के अनुसार जब वह घर पहुंची तो ताला टूटा हुआ था। इतना ही नहीं अंदर रखी अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे । चोरों ने अलमारी में रखे गहने और नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...