हापुड़, अप्रैल 26 -- थाना क्षेत्र के गांव कंदौला में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर को आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि गांव कंदौला में स्थित स्पूनर इंडेस्ट्रीज की फैक्ट्री काफी लंबे समय से बंद पड़ी है। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी है। इसकी जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...