हरदोई, नवम्बर 28 -- हरदोई। कोतवाली शहर के गांव बोझवा शहाबुद्दीनपुर में एक घर से चोर हजारों रुपये के जेवर और अन्य सामान चुरा ले गए। गांव निवासी तारावती ने लिखाई रिपोर्ट में कहा कि एक दिन पहले सड़क किनारे बने मकान को बंद कर दूसरे मकान में सोने चली गई। 27 नवंबर को सुबह सोकर उठी। तब पता चला कि सड़क किनारे के मकान में किसी व्यक्ति ने छत के रास्ते जीने से आंगन में उतरकर चोरी की। कमरे में रखी आलमारी से कुछ जेवर, पायल, टीका व कीमती बर्तन चुरा लिए। आसपास खोजबीन की पर चोरों का कोई पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...