रामपुर, जुलाई 9 -- टांडा, संवाददाता। एग्रीमेंट का समय बीत जाने के पांच वर्ष बाद भी जनपद रामपुर में बरेली गेट पर घनी आबादी के बीच खड़ा मोबाइल टावर कभी भी तेज हवाओं, आंधी तूफान से गिरकर हादसा कर सकता है। एग्रीमेंट करने बाली कम्पनी गायब हो गई है। पीड़िता द्वारा मोबाइल टावर को हटवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। नगर के मोहल्ला बरगद निवासी नसरीन जहां ने जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह को भेजें गये पत्र में कहा है कि जी टी एल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ग्लोबल बिजन तृतीय तल इलेक्ट्रानिक सदन इंड्रस्ट्रिलयल एरिया नवी मुंबई के द्वारा बरेली गेट रामपुर में एक टेलीफोन टावर वर्ष 2010 में लगाया गया था। जिसका एग्रीमेंट वर्ष 2020 तक था टावर लगाने का किराया पंद्रह हजार रुपये मासिक किराए पर दिया गया था। जिसका जी टी एल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा व...