बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- ईंट-भट्टा पर काम करते हैं लोग, घर में लगा है ताला रहुई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में हुई घटना फोटो : रहुई चोरी-रहुई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में गुरुवार को लोगों की भीड़। रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने बंद पड़े आठ घरों में एक साथ चोरी की। लाखों रुपये के जेवर, कांसा-पीतल के बर्तन व अन्य सामान चोरी हुए हैं। दरअसल, इन घरों के लोग दूसरे राज्यों में रहकर ईंट-भट्ठों पर काम करते हैं। इस वजह से घर में ताला लगा है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घरों के टूटे तालों को देखकर शोर मचाया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जांच के बाद पुलिस ने सभी घरों के दरवाजे पर नो इंट्री का टेप लगा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में किसी ने एक घर का टूटा ताला देखा। शोर मचते ही लो...