बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- नगरपालिका खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने शौचालय बंद दिखाई देते हैं। जिससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। श्रीनव दुर्गा शक्ति मंदिर के निकट, मूड़ाखेड़ा रोड सहित विभिन्न स्थानों पर महिला और पुरुष के लिए सार्वजनिक शौचालयों को बनाया गया है। कहीं महिला शौचालय खुलता है, तो कहीं पुरुष शौचालय। इन शौचालयों में देखरेख के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। उसके बाद भी शौचालय बंद रहते हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कारणवश लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। कोट:- फिलहाल नगर पालिका क्षेत्र के सभी शौचालय खुले हुए हैं। केवल जंक्शन रोड वाला शौचालय समर खराब होने के कारण बंद है। उसे भी जल्द खुलवा दिया जाएगा। -रोबिन कुमार, सफाई निरीक्षक, नगर पालिका खुर्जा...