नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। यमुनापार के भजनपुरा इलाके में स्थित नूरे इलाही में बुधवार शाम को बंद पड़े एक मोहल्ला क्लीनिक में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। दमकल विभाग के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4:20 बजे भजनपुरा में एक मोहल्ला क्लीनिक में आग की सूचना मिली। इस पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। जांच में माना जा रहा है कि बंद पड़े इस क्लीनिक में वायरिंग में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...