हरिद्वार, फरवरी 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थान क्षेत्र में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार शिखर एन्क्लेव नवोदयनगर रोशनाबाद ने शिकायत दी। बताया कि वह शिखर एन्क्लेव में किराये के मकान में रहते हैं। 11 फरवरी की सुबह बहन की शादी में जाने के लिए निकल गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। 14 फरवरी को पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके का ताला टूट हुआ है। इसके बाद पुलिस को घटना की जनकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...