हरिद्वार, जून 29 -- ड्रीम सिटी कॉलोनी में एक फैक्ट्री कर्मचारी के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित कर्मचारी अपने पैतृक गांव गया था और घर पर ताला लगा था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ड्रीम सिटी कॉलोनी निवासी सुरेश वर्मा सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत है। 20 जून को वह अपने पैतृक गांव राजस्थान गए थे। मकान पर ताला लगाकर पड़ोसी के पास चाबी छोड़ दी थी। 22 जून को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही सुरेश वर्मा हरिद्वार लौटे और घर का हाल देख उनके होश उड़ गए। दरवाजे का ताला टूटा था और भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे। बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुरेश वर्म...