महाराजगंज, जून 1 -- फरेंदा महराजगंज। फरेंदा क्षेत्र के फरेंदा-गोरखपुर मार्ग पर दक्षिणी बाईपास पर शुक्रवार की रात चोरों ने पीछे से नकब काटकर बंद पड़े घर से भीषण चोरी की। बाईपास पर रामनरेश का मकान है। आगे से आधा मकान सचिन यादव निवासी लोहरपुरवा को किराए पर दिए हैं और पीछे के कमरों में अपना सामान रखकर ताला बंद कर मुंबई रहते हैं। किराएदार वहां कांच का दुकान चलाते हैं। किरायेदार शाम को दुकान बंद कर अपने घर लोहरपुरवा चले गए और शनिवार की सुबह नौ बजे पहुंचे तो पीछे से खिड़की काटकर चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने फोन पर जानकारी लेने के बाद बताया कि बॉक्स में जेवर सहित 70 हजार रुपये रखे थे। सभी चोर उठा ले गए। किराएदार सचिन यादव ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

हिंदी हिन्द...